Glenn Maxwell hits 28 runs in Jimmy Neesham over in 3rd T20I| Oneindia Sports

2021-03-03 1



Maxwell was literally in destructive form as he smashed 28 runs off one Jimmy Neesham over. One of the blows smashed a hole in one of the Sky Stadium seats as Maxwell rained sixes down. He was eventually dismissed for 70 runs off just 31 balls, bludgeoning eight fours and five sixes over the boundary. Captain Aaron Finch also returned to form, posting 69 runs off 44 balls. Australia reached a total of 208-4, which will be a tough ask for the Black Caps to chase down in the second innings.



न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में ग्लेन मैक्सवेल ने आतिशी पारी खेली. मैक्सवेल ने महज 31 गेंदों का सामना करते हुए 70 रन ठोक डाले. इस दौरान उनके बल्ले से आठ चौके और पांच छक्के निकले. मैक्सवेल की पारी की ख़ास बात ये रही कि उन्होंने एक ही ओवर में न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर जिम्मी नीशम को 28 रन ठोके. जिसमें चार चौके और दो छक्के शामिल थे. ये मुकाबले का सबसे महंगा ओवर भी साबित हुए. नीशम को रडार पर लेते हुए ग्लेन मैक्सवेल ने खूब धोया. ऑस्ट्रेलिया की पारी के 17वें ओवर में गेंदबाजी करने के लिए जिम्मी नीशम आए थे. बस यहाँ से मैच का पासा पलट गया. ओवर की पहली गेंद पर मैक्सवेल ने चौका लगाया. शोर्ट ऑफ़ लेंथ गेंद थी. जिसे थर्ड मैन की दिशा में चौके के लिए भेज दिया.


#GlennMaxwell #Australia #AaronFinch